जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत शहजपुर में शनिवार को हुई 27 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। रविवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक महेंद्र साहू पर हमलावरों ने एक-दो नहीं बल्कि चाकू से ताबड़तोड़ 12 वार किए थे। अत्यधिक रक्तस्राव के चलते महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बुकिंग पर निकला था युवक, रास्ते में घात लगाकर हमला
मृतक महेंद्र साहू, निवासी ग्वारा गांव, अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर बुकिंग पर निकले थे। शहजपुर के पास वाहन खराब होने पर वह सड़क किनारे रुक गए। गाड़ी के मैकेनिक जब पुर्ज़ा लेने शहर लौटे और महेंद्र वाहन में अकेले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पहला वार दाहिने हाथ पर किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि महेंद्र ने खुद को बचाने की कोशिश की थी। इसके बाद गर्दन, सीना, पीठ और हाथों सहित शरीर के नाजुक हिस्सों पर लगातार वार किए गए।
CCTV फुटेज में दिखे 6 संदिग्ध, दो बाइकों पर थे सवार
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि यही युवक वारदात में शामिल थे।
प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि घटना से एक दिन पहले महेंद्र का शराब दुकान पर कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इसी विवाद की कड़ी में हत्या को अंजाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
